१५ अप्रैल हिंदी

15 April 2016
एक शेर
*******
जिसके लिए बदन हो किरायेका इक मकान
उसको न चाहिए कुई चादर मज़ार पर
-अरुण
एक शेर
********
मौज उठती ओ उठाती है........ कई मौजों को
आदमी उठ्ठी लहर.. इसके सिवा कुछभी नही
- अरुण
एक शेर
********
जैसी लगती वैसी होती है नही ये जिन्दगी
है यही कारण के सच कभी नही देखा गया
- अरुण
एक शेर
********
जो जी ली जिंदगी उसीको नये से जीना
फिर कहना कि है ये नई .... सच नही
- अरुण
एक शेर
********
एक पल ही जिंदगी है मगर हमको क्या पता
हमने तो याद-ओ-खाब से रिश्ता बना लिया
- अरुण
एक शेर
********
अपने ही जहन्नुम में साँस लेते हुए
देखते खाब तो जन्नत के ख़्यालमें डूबे
- अरुण
एक शेर
********
रुक न सके... तन-मन से.. जिंदगी का धुआँधार बहाव
एक दिन तो टूटेंगे ही.... ये किनारे, ये बाँध और पड़ाव
- अरुण
एक मुक्तक
***********
पूरीतरह से साँस लो पूरीतरह से छोड
आधीअधुरी जिंदगानी काम की नही
- अरुण
बेहतर है नज़ारों से नज़ारों को देखना
आधीअधुरी नज़र किसी काम की नही
- अरुण
एक शेर
********
देखना और दिखना एक ही काम के दो नाम
साकारना यह सत्य जीवन में...है सत्यकाम
- अरुण
एक शेर
********
मन में अपने जैसे झांका.....दिख पड़ा सारा जहाँ
सब तरफ़ जा जाके देखा अपना ही मन है वहाँ
- अरुण
एक शेर
********
आसमान में पंछी होता या पंछीमें आसमान
जो जैसा है वैसा है जिसको जैसा भाए मान
- अरुण
एक शेर
**********
पढ़ेपढाये सवालों के उत्तर भी पढेपढाये
कठनाई में.......... किसी काम न आये
- अरुण
एक शेर
********
सारा बीता इकट्ठा ही... जी उठता
और हर नये पल को खाता रहता
- अरुण
एक शेर
********
‘बिन बोये मिलता नही’ नही कथन यह झूठ
‘बोने से निश्चित मिले’.. यह भी कहना झूठ
- अरुण
एक शेर
********
जहांतक ध्यान है तेरा वहांतक स्थान है तेरा
जो केवल खोपड़ी में जी रहा जीवित नही है
- अरुण







Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के