दो रचनाएँ आज के दिन

दर्शक और दुनिया
***************
दर्पण हो पर
उसमें प्रतिबंब न दिखे
तो फिर वह दर्पण नही है

दुनिया हो मगर
उसे देखनेवाला न हो
तो फिर वह दुनिया नही है

हरेक दर्शक अपनी दुनिया
अपने साथ लेकर आता है
और अपने ही साथ लेकर जाता है
-अरुण
एक शेर
*******
तमाशा ही तमाशा है न कोई भी तमाशाई
नज़र भी है नज़ारा…है सृजन इस सृष्टि का
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के