पाँच विचार



इच्छा का संचार विचार की शक्ल लेता है और इच्छा आभासित होती है विचारक के रूप में..
मन है..इच्छा का संचार

-अरुण

लोग अच्छे हो न पाए पर दिख रहे अच्छे
‘अच्छाईयत’ का आजकल जो बाज़ार गरम है
-अरुण



जो हमने रची चीज़ें.. हमें ही ख़रीद लेती हैं
और फिर, नया कुछ भी हमें रचने नही देती
-अरुण

दूसरों से पाए हुए चिराग़….अंधेरा हटाते नही, गहराते हैं
-अरुण

बदन-ओ-मन से उसे क्यों जुड़ाव हो
हैं दोनों किराये पे मिले…… रहन वास्ते
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के