इसपर गौर करें
हमारी सारी शिक्षा पद्धति हममें
ज्ञान ठूस ठूस कर भरने, दिमाग को वजनी,
और अधिक जिताऊ -बिकाऊ बनाने की
जिम्मेदारी
संभालती है
इस पद्धति ने दिमाग को फलने फूलने
उसे सहज, सरल, स्पष्ट और निर्बोझ बनाने
का जिम्मा
राम भरोसे छोड़ दिया है.
ठीक ही है, अभिभावक जो मांगते हैं
वही तो पद्धति देगी.
-अरुण
Comments