रुबाई

रुबाई
*******
जहांपर पाँव रख्खा है वहीं पर 'वो' खड़ा है
प्रयासों से मिले .....ऐसी न कोई संपदा है
नज़ारे जी रहें हैं ...हो नज़र सोयी या जागी
सभी मारग सभी खोजें समझ की मूढ़ता है
- अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्