कुछ शेर

कोई बंदा- नही ऐसा- जिसे कोई- नही है डर
अगर होगा तो उसकी साँस में जन्नत की खुशबू है

ख़ुद से ही- देखता हूँ तमाशा जहान का
ख़ुद को भी- देखता, जो जहां से जुदा नही

टूटा जो कुदरत से रहा सहमा सहमा
यही डर जो खुदा को ढूँढता है
.................................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

जीवनगत एक गज़ल