इन सवालातों से हटकर.....

सामने दो राह उनमें कौन से मेरी हुई

इन सवालातों से हटकर है, जो चोटी पर खड़ा

..................................

नीतिमत्ता के प्रश्न

संसार के व्यापार में उलझे

हर बंदे के लिए हैं

जिसने संसार से उबर कर

पूरी वास्तविकता का

भान रख्खा उसका हर कदम

उचित ही होगा

................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के