लफ्जों की आपसी गुफ्तगूँ

सारा इतिहास लफ्जों की शक्ल में ढल जाता है

लफ्जों की आपसी गुफ्तगूँ, आदमी में जेहन उभर आता है

..............................................

क्षण क्षण के अनुभव-कणों से

स्मृति ढलती है

स्मृति के इन कणों के पास

आपस में ही संवाद करने का कुदरती इल्म है

इसी सतत के संवाद में आदमी उलझा हुआ है

..................................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द