जीवन के तीन उपकरण
सारा जीवन हम
तीन उपकरणों के
बल पर व्यतीत करते हैं
उर्जा उपकरण , संवेदना उपकरण और बुद्धि उपकरण
होता यूँ है कि हमारा सारा ध्यान-प्रकाश
बुद्धि उपकरण ने जगाये प्रकाश द्वारा
आच्छादित हो जाता है
फलतः हम उर्जा, और संवेदना का उपयोग कर
अपना बुद्धि-प्रकाश संचालित करने में
ही जुट जाते हैं
ध्यान प्रकाश दबा दबा सा रह जाता है
-अरुण
Comments