कहो तो .....
कहो तो - है, कहो तो -नहीं है
कहो तो - यहाँ है, कहो तो - यहाँ से बहुत दूर,
कहो तो - बड़ा है, कहो तो - बिलकुल ही छोटा
इस “कहो तो” वाली शब्दावली का क्या मतलब है?
इस शब्दावली के पहले कुछ सापेक्ष निर्देश छुपे हुए हैं.
जैसे इस जगह से
देखकर कहो तो और
उस जगह से देखकर कहो तो,
इसकी तुलना में कहो तो या
उसकी तुलना में कहो तो, इसने कहा होता तो या
उसने कहा होता तो.....
और ऐसी अनेक शर्तें
अपने silent mode में
‘कहो तो’ इस शब्द क्रम से
पहले जुडी हुई होती हैं
-अरुण
Comments