ज्ञान नहीं सिर्फ परिचय
मुझे मेरे स्वयं का ज्ञान नहीं है, सिर्फ परिचय है
इस परिचयभर से मेरा काम चल जाता है.
इस परिचय से परे जाना हो तो
परिचय के अंतर्गत निहित सभी भूलों (अज्ञान)
को सही सही जान लेना होगा और यह बात
तभी संभव है जब
जो दिखे उसे देखने का
साहस जुटा लिया गया हो
-अरुण
Comments