‘वादी’ बनने से बचो
हिन्दूवादी हिन्दू नहीं होता
इस्लामवादी मुस्लिम नहीं होता और न
धर्म-निरिपेक्षवादी
धर्म-निरिपेक्ष होता है
- भूक लगे तो अन्न खा लो, प्यास लगे तो
पानी पी लों,
न अन्नवादी बनो न पानीवादी
‘वादों’ से झगड़े खड़े हो जाते हैं..
भूक-प्यास नहीं मिटती
-अरुण
Comments