मन की तरंग
शोषण
दोषी कौन -शोषक या शोषित ?
दोनों ही की अपनी अपनी मजबूरीयाँ हैं
शोषित शिकार है अपनी भौतिक या/तथा मानसिक कमजोरी का
शोषक मजबूर है शोषण करने की अपनी स्वाभाविक प्रवृति के कारण
शोषित अभाव से पीड़ित है तो शोषक दुर्भाव से
दोनों ही आँखें मूंदे हुए हैं , अजग्रित हैं
होश में जीने वाला न तो शोषण करेगा और न ही
किसी शोषण को सहने को राजी होगा
शोषक या शोषित की वकालत करनेवाले प्राणियों के बारें में क्या कहें ?
वे तो समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखतें हुए
अपना उल्लू सीधा करते हैं
उनकी तो बात ही कुछ निराली है
वे भी शोषक हैं, शोषक एवं शोषित, दोनों ही के
........................................................ अरुण
दोषी कौन -शोषक या शोषित ?
दोनों ही की अपनी अपनी मजबूरीयाँ हैं
शोषित शिकार है अपनी भौतिक या/तथा मानसिक कमजोरी का
शोषक मजबूर है शोषण करने की अपनी स्वाभाविक प्रवृति के कारण
शोषित अभाव से पीड़ित है तो शोषक दुर्भाव से
दोनों ही आँखें मूंदे हुए हैं , अजग्रित हैं
होश में जीने वाला न तो शोषण करेगा और न ही
किसी शोषण को सहने को राजी होगा
शोषक या शोषित की वकालत करनेवाले प्राणियों के बारें में क्या कहें ?
वे तो समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखतें हुए
अपना उल्लू सीधा करते हैं
उनकी तो बात ही कुछ निराली है
वे भी शोषक हैं, शोषक एवं शोषित, दोनों ही के
..............................
Comments