अहंकार का तमस

जलती मोमबत्ती पकड़कर चलो
चारो ओर होगा प्रकाश और
ठीक हाँथ के नीचें होगा अंधकार
ठीक इसीतरह अहंकार कितना ही
सजग क्यों न हो
कितना ही ध्यान क्यों न फैलाये
उसके केंद्र में होगा उसका अपना तमस
अहंकार का एक भी तमस बिंदु
जबतक बाकी हो
सारा प्रकाश अज्ञानमय ही है
भले ही उसे प्रतिष्ठा क्यों न प्राप्त हो
........................................... अरुण

Comments

Udan Tashtari said…
बहुत उम्दा!

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के