प्रकाश के रास्ते में ......
प्रकाश के रास्ते में प्रकाश को रोके खड़ा हो गया सामने खड़ी हो गई एक परछाई जिंदगी कट गई पर लाख कोशिश के बावजूद भी परछाई को हटा न पाया रास्ते से हट जाना भी मेरे बस में कहाँ बस बचा एक ही उपाय मै स्वयं ही प्रज्वलित हो जाऊं फिर कभी भी, कहीं भी कोई परछाई न होगी प्रकाश अपने रास्ते से गुजर जाएगा सीधे सीधे .................................. अरुण