Posts

Showing posts from June, 2012

असली खोज

खोज वही है जिसमें खोजनेवाला नही होता क्योंकि खोजनेवाला किसी असर से बना होता है और असली खोज- किसी के असर में संभव नही है -अरुण        

परहेज नही

होंठो को किसी लफ्ज से परहेज नही धरती को किसी छाँव से परहेज नही कुछ भी कहो, न फर्क ‘ उसे ’ जान पड़े कोई भी फलसफा हो, परहेज नही -अरुण   

मन की स्कैनिंग और स्क्रीनिंग

जिस दिन हरेक व्यक्ति के मन की स्कैनिंग और स्क्रीनिंग सहज और संभव हो जाएगी व्यक्ति-व्यक्ति के भीतर दबी ‘ राजनीति ’ अपना खेल न खेल पाएगी -अरुण  

पाप-निष्पाप

जिसके हांथो पाप घटना संभव नही वह साधु है. जो समझ और होश के साथ पाप न करे वह सत्चरित्र है. जो पाप करने से डरे वह (पापभीरु) पापी है. जिसके हांथो अनजाने में पाप घटता हो     वह निष्पाप है   जो अपने को सत्चरित्र कहलाने में रूचि रखता हो वह ढोंगी है और जो समझबूझकर पाप कर रहा हो वह है पाप का सौदागर   -अरुण  

सदियों से मनुष्य अशांत है

भाव से भावना और भावना से प्रतिक्रिया का जन्म होता है. मनुष्य में, उत्क्रांति की देन के रूप में, सृष्टि से विभक्ति का भाव जागते ही अहंकरात्मक प्रतिकियायें शुरू हो गयीं. और इसतरह से सृष्टि से अपनी एकांगता को भूलने के कारण मनुष्य अन्यभाववश सृष्टि के प्रति अपने दृष्टिकोण और आचरण रचने लगा विभक्ति-भाव का जन्म होना, इस मूल भूल के कारण ही सदियों से मनुष्य अशांत है   -अरुण

अस्तित्व में समाधिस्थ

देख-सुनकर चित्त में बने अस्तित्व के स्मृतिरूप टुकड़े अस्तित्व को चित्त में विभाजित कर देते हैं अस्तित्व का सत्यरूप न विभाजित होता है और न हो सकता है ...... यह सच्चाई जिनके प्राण और ध्यान में पल पल जीवंत है वे अस्तित्व में पूर्णतःसमाधिस्थ हैं -अरुण

अस्तित्व और विचारशीलता

अस्तित्व में विचारशीलता का अवतरण होते ही अस्तित्व में आदमी के लिये, नामों, संज्ञाओं, संकल्पनाओं, विश्लेषणों और निष्कर्षों का एक नया आयाम खुल गया. ‘ जो न था, न है और न होगा ’ - उसका अस्तित्व पैदा हो गया आदमी इसी नये अस्तित्व में रहकर   मूल -अस्तित्व को समझने की चेष्टा कर रहा है   -अरुण

जागृति की तीन अवस्थाएँ

ये आसमां जो उगाता है, डुबोता सूरज   मैदानों को उजालों और अंधेरों   का पता   ये दो अलग हैं, ये बात न तहखाना जाने आसमां से परे न उगता है न ढलता सूरज - अरुण    

पर सत्य-स्पर्शी नही

अस्तित्वरुपी सत्य-जल में पूरी तरह डूबा हुआ आदमी अपने मन-जल में डुबकियां लगाता विचर रहा है और मन-जल में ही सत्य के बारे में चिंतन कर रहा है.ऐसा चिन्तक दार्शनिक तो है पर सत्य-स्पर्शी नही -अरुण

दुनिया मन की रची हुई

अस्तित्व न बनता है और न कुछ बनाता है फिर भी इस अस्तित्व में माया-बाधित आदमी दुनियादार बनकर मन में अपनी दुनिया रचता है जबतक मन है, दुनिया कायम है मन के ओझल होते ही दुनिया ओझल और अस्तिव पूर्ववत कायम -अरुण

दो शेर

तुम्हारे आनेकी उम्मीद ही मेरी जिंदगी थी तुम्हारा आना, सो बन गया, मेरी मौत का सबब - अरुण रौशनी में खलल तो बने रात-ओ-सहर   टुकड़ों में बट गया है जिंदगानी सफर -अरुण

जीवन का मक्सद

जो पूरा का पूरा हो न बटा हो कहीं से भी, जिसके न बाहर हो कुछ भी न भीतर, उसे न कोई आकार है और न वह है कोई भी प्रकार क्योंकि वह है पूरा का पूरा अपने इस पूरेपन में लौट आना ही है जीवन का मक्सद - अरुण     

न जाना है कहीं ....

न जाना है कहीं और न पाना है कुछ भी न इंतजार में बैठे रहना है जो है अभी इसी पल   उस को ही देख लेना है कोशिशे बेकार हैं, न कोई राह है अलग बस ये होश आ जाए कि कैसे पड़ा हूँ सच से अलग थलग -अरुण