न जाना है कहीं ....


न जाना है कहीं
और न पाना है कुछ भी
न इंतजार में बैठे रहना है
जो है अभी इसी पल 
उस को ही देख लेना है
कोशिशे बेकार हैं,
न कोई राह है अलग
बस ये होश आ जाए कि
कैसे पड़ा हूँ
सच से अलग थलग
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्