अस्तित्व में समाधिस्थ


देख-सुनकर चित्त में बने
अस्तित्व के स्मृतिरूप टुकड़े
अस्तित्व को चित्त में विभाजित कर देते हैं
अस्तित्व का सत्यरूप
न विभाजित होता है और
न हो सकता है ......
यह सच्चाई जिनके प्राण और ध्यान में
पल पल जीवंत है
वे अस्तित्व में पूर्णतःसमाधिस्थ हैं
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के