भ्रम की चक्की
गीता बाइबल या कुरान जैसे सभी अध्यात्मिक ग्रन्थ
समझने वालों के लिये हैं,
समझाने वालों के लिये नही
जबतक भीतर समझ की संभावना नही फलती
इन ग्रंथों की कोई उपयोगिता नही
भ्रम की चक्की में कुछ भी डालो
असार ही बाहर आएगा
समझ की चक्की में भ्रम भी डालो तो भी
सार ही हासिल होगा
...................................... अरुण
समझने वालों के लिये हैं,
समझाने वालों के लिये नही
जबतक भीतर समझ की संभावना नही फलती
इन ग्रंथों की कोई उपयोगिता नही
भ्रम की चक्की में कुछ भी डालो
असार ही बाहर आएगा
समझ की चक्की में भ्रम भी डालो तो भी
सार ही हासिल होगा
...................................... अरुण
Comments