कुछ शेर
सांसे भी खुद-ब-खुद, धड़कन भी खुद- ब -खुद
आसां सहल था जीना, दुष्वार क्यों हुआ ?
दिल में सुकून है, कोई तलब नहीं
ये तो दिमाग है कि जिसके कई सवाल
नाकाम मुहब्बत की बनती है कहानी
होता है मिलन तो चर्चा नहीं होता
................................................... अरुण
आसां सहल था जीना, दुष्वार क्यों हुआ ?
दिल में सुकून है, कोई तलब नहीं
ये तो दिमाग है कि जिसके कई सवाल
नाकाम मुहब्बत की बनती है कहानी
होता है मिलन तो चर्चा नहीं होता
................................................... अरुण
Comments