एक रूमानी ख़याल

यूँ ही बाँहों में सम्हालो कि
सहर होने तक
धडकनें दिल की उलझ जाएँ
गुफ्तगुं कर लें
जुबां से कुछ न कहें
रूह भरी आँखों में
डूबकर वक्त को
खामोश बेअसर कर लें

जुनूने इश्क में बेहोश
और गरम सांसे
फजा की छाँव में
अपनी जवां महक भर लें
बेखुदी रात की
तनहाइयों से यूं लिपटे
बेखतर दिल हो,
सुबह हो तो बेखबर कर लें
..................................... अरुण

Comments

M VERMA said…
धडकनें दिल की उलझ जाएँ
गुफ्तगुं कर लें
वाकई रूमानी खयाल है और बहुत खूबसूरत भी

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के