सारी जिंदगी यही नासमझी कायम है
गन्दे नाले से कपडे निकालो
नाले के बहते प्रवाह में उन्हें धोवो और फिर
उसी नाले के कीचड़ भरे किनारे पर
उन्हें सुखाने के ख्याल से रख दो
क्या ऐसा करने से कपडे साफ होंगे ?
...........................
मन से जुड़े हम जैसों को
मन से बड़ी समस्या कोई नही है
फिर भी
मन में चुबती बातों को
मन ही मन सुधार लिया जाता है और फिर उसी
मन की गहराइयों में छोड़ दिया जाता है
सारी जिंदगी यही नासमझी कायम है
...................................................... अरुण
Comments