चेतना सागर

चेतना सागर में उछलती लहरें.....

एक लहर ने पीछे से धकेला

तो दूसरी उभरी अपना अहम पहने

और अब अपने आगे चलती सभी लहरों को

वह स्वयं का करतब समझती है,

भुलाकर कि उसका कोई अहम नही

केवल अस्तित्व ही है

चेतना सागर में तैरता हुआ

....................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के