माया भी अस्तित्व का ही हिस्सा होगा
जिसका कोई अस्तित्व नही
फिर भी ‘अस्तित्व है’
ऐसा जान पड़े
तो इसे माया का प्रभाव
समझा जाता है
मनुष्य ही नही सभी प्राणी मात्र माया के
प्रभाव में हैं
कबूतर अपने दिये अन्डो की सुरक्षा की फिक्र करता
उन्हें कौओं से बचाता हुआ देखा जाता है
ऐसा इसीलिए कि
उसे भी अपने अण्डों के प्रति ममत्व होता है
यह ममत्व, ऐसी माया
शायद प्रकृति ने ही अपनी सुरक्षा हेतु जीवों में जगाई है
माया भी अस्तित्व का ही हिस्सा होगा
........................................... अरुण
Comments