कृष्ण और महावीर का एकरूपत्व
मुरलीमनोहर
के नृत्य में बसा
शुद्ध
आनंद जब महावीर के
अंतर
में उपजा
तो महावीर
के वस्त्रालंकरण
अनायास
ही उतर गए
और महावीर
अपनी...
निर्मोहयुक्त
नग्न-अवस्था में पहुँच गए....
जब महावीर
में उपजा निर्मोह
मुरलीधर
के अन्तर में आंदोलित हुआ....
तो
मुरलीमनोहर वस्त्रालंकार धारण कर
नाचते
झूमते अपनी...
शुद्ध
आनंद की अवस्था में लीन हो गए
-अरुण
Comments