तीन पंक्तियों में संवाद

हाल पूछते हो, बतला न सकूँगा
हाल हर पल में है अलेहदा

जबाब आने तक बात बदल जाती है
...........
तर्क के तीर काम आ सकते हैं मगर
तीरअन्दाज की नजर हो चौकन्नी

तर्क का यन्त्र चले समझ की हाथों से
..............
ये, कुदरत में खुद को घोलकर, कुदरत को बूझता
वो, हिस्सों में बाँट बाँट के कुदरत को जाँचता

दोनों ही खोज, विद्या अलग अलग
......................................................... अरुण

Comments

Arvind Mishra said…
अद्भुत शिल्प -कुछ समझा कुछ नहीं ! सुगम अगम मृदु मंजु कठोरे.....अर्थ अमित अति आखर थोरे !
Udan Tashtari said…
बहुत बढ़िया!!
बहुत बढ़िया त्रिवेणी।बधाई।

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के