कविता किसे कहें ?

अस्तित्व के साथ बना हुआ

एकत्मिक भाव

मन की खिडकी से अभिव्यक्त हो उठता है

और इसतरह

कविता का जन्म होता है

--------

कविता मन से उभरती तो है

पर मन का उसपर कोई नियंत्रण नही रहता

------

मन की कुशलता से बनी सभी रचनाएँ

सुन्दरतम कलाकृतियाँ हो सकती है

पर कविता की स्वयं-अभिव्यक्तता

उसमें देखने को नही मिलती

----

यही बात संगीत, पेंटिंग

या अन्य अभिव्यक्तियों के सम्बन्ध में भी

सच है

......................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

जो जैसा है वैसा ही देखना

लफ्जों की कश्तियों से.........