कविता किसे कहें ?
अस्तित्व के साथ बना हुआ
एकत्मिक भाव
मन की खिडकी से अभिव्यक्त हो उठता है
और इसतरह
कविता का जन्म होता है
--------
कविता मन से उभरती तो है
पर मन का उसपर कोई नियंत्रण नही रहता
------
मन की कुशलता से बनी सभी रचनाएँ
सुन्दरतम कलाकृतियाँ हो सकती है
पर कविता की स्वयं-अभिव्यक्तता
उसमें देखने को नही मिलती
----
यही बात संगीत, पेंटिंग
या अन्य अभिव्यक्तियों के सम्बन्ध में भी
सच है
......................................... अरुण
Comments