सम्पूर्ण जागृति में घटा आचरण ही सही है
‘क्या करें और क्या न करें’
इस तरह की सीख
जीवन बाबत का
एक समाज द्वारा दिया प्रशिक्षण है,
इस सीख का अनुपालन करनेवाले का जीवन
समाज-प्रतिष्ठित या मान्य तो होगा
पर ऐसे जीवन को
अंतर-विरोध और अंतर-संघर्ष का भी
सामना करना पडता है
......................
वैसे एक ही सूत्र सबसे सटीक है
वह है-
सम्पूर्ण जागृति में घटा आचरण
ही सही है
................................. अरुण
Comments