कुदरत से लेकर कुदरत को ही देना
सबका भला इसीमें है कि
आदमी अपनी गन्दगी को
कुदरत के हांथो
इसतरह सौंपे कि कुदरत उस गन्दगी को
शुद्ध एवं स्वास्थ्यकर बनाकर आदमी को
पुनः लौटा सके
चर चर से कचरा बना और पानी से नाला /
यह उसको ही सौपना जिसने इसको पाला //
कुदरत से लेकर अपने मतलब के लिए
उपयोग में लाए पदार्थ से उत्पन्न त्याज्य को अधर में फेंकना
बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है
उस त्याज्य को कुदरत के लिए उपयोगी बनाकर
उसे वापस देना हमारी जिम्मेदारी है
........................................................................ अरुण
Comments