आज के दोहे

बादल पे चलना नही, गर जाना घन-पार
मन-प्रयास सब व्यर्थ हैं, गर जाना मन-पार
..................................
सूरज देता रोशनी, आँख चलाती राह
आँखे सूरज पे टिकीं तो रुक जाती है राह
....................................
संसारी को मिल गये, साधन मन के पास
साधन ना वे काम के, जब निर्मन का वास
...................................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

तीन पोस्टस्

पाँच विचार

नज़र से नज़रिये से नही