जीवनगत एक गज़ल

सभी कामनाएँ सफल हो गयीं पर
नही तृप्त होती मनस प्यास पूरी

सारे सवालात जीवंत मन के
जबाबों से उनकी नही कोई दूरी

किसी भी शिला से निकालो निरर्थक
बचे शिल्पसा एक सार्थक जरूरी

व्यक्तित्व की तब निद्रा विखंडित
अचानक सजगता, करे वार भारी

कभी शेर में ढल , कभी मुक्त कविता
मनन चिन्तना की, बहे धार सारी
................................................ अरुण

Comments

Udan Tashtari said…
अच्छे भाव!
बहुत सुन्दर भाव सुन्दर रचना!!
आपने बड़े ख़ूबसूरत ख़यालों से सजा कर एक निहायत उम्दा ग़ज़ल लिखी है।

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के