प्रगाढ़ होश

प्रगाढ़ होश आते ही गहराया
और छाया
शुरू से शुरू तक
होश गंगोत्री के स्रोत पर खड़ा ही रहा
अंत तक बिना टूटे ..........
और बिना टूटे ही गिर पड़ा
गहरी खाई में गंगा के प्रपात बनकर
आगे की ओर बहता हुआ विशाल धारा बना
घाटों, गावों और शहरों को छूता
उनसे सुसंवाद साधता हुआ
गुजरा एक तरंगमयी बहाव बन कर
मीलों का अंतर काटता हुआ
सागर की गोद में आ गिरा
और डूब गया अथाह में ......
अचानक एक कोमल झटके ने उसे
ध्यान दिलाया कि अभी भी वह खड़ा है
गंगोत्री के स्रोत पर
............................ अरुण

Comments

PARAM ARYA said…
वेद और कुरान कराते मेल
दंगे नेता करते खिलाते जेल
वेद और कुरान कराते मेल
दंगे नेता करते खिलाते जेल
देखा मियां हमने भी आपके शेर की सॉरी अपने गदहे की पूंछ मरोड़ ही दी ।

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द