कुछ शेर

बस मेरे पास रहो साथ तेरा काफी है
दिल को देते रहो माहोल, बदल जाने को
.............................
महफिल में पांव रखते नज़रों में आ बसी वो
दिखता नही जहाँ में महफिल को छोड़ कुछ भी
..........................
हम नए थे के रिवायत ने लपककर पकड़ा
हर नया दिन नयी साँस से महरूम हुआ
..................................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के