क्या यह अजीब नहीं लगता कि...?
सामाजिक मानसिक और राजनैतिक आजादी
की बातें करनेवाले भले लोग.. मुझसे
पूछें कि
क्या आत्मावलोकन के लिए ... आपने किसी
को गुरु बनाया है?
पता नही मेरा जबाब उन तक पहुंचता है या
नहीं?
मेरा जबाब होता है कि ...सम्पूर्ण
मानसिक आजादी बिना
आत्मावलोकन संभव ही नहीं है
-अरुण
Comments