अनुभव की लालसा
हरेक क्षण अपने आप में पूर्ण है
अनुभव की लालसा उसके पूर्णत्व को भंग कर देती है।
विचारों से विचार नही मिटते
विचारों से विचारजन्य समस्याएँ नही सुलझती
कागज पर पेन्सिल से रेखाएं बन तो सकती हैं पर
उन रेखाओं को पेन्सिल से मिटाया नही जा सकता।
.............................................................................. अरुण
अनुभव की लालसा उसके पूर्णत्व को भंग कर देती है।
विचारों से विचार नही मिटते
विचारों से विचारजन्य समस्याएँ नही सुलझती
कागज पर पेन्सिल से रेखाएं बन तो सकती हैं पर
उन रेखाओं को पेन्सिल से मिटाया नही जा सकता।
.............................................................................. अरुण
Comments