कुछ शेर
असलियत गौर से हट जाए भरम जाए पसर
गौर की वापसी तक, बन्दा बन्दा है पागल
तुलने ओ तौलने की मिली जो तालीम
न किसी बात का भी असली वजन जाना है
रिश्तों के आइनों में, बनते बिगड़ते रूप
यारों से दुश्मनी हो दुश्मन से दोस्ती
................................................... अरुण
गौर की वापसी तक, बन्दा बन्दा है पागल
तुलने ओ तौलने की मिली जो तालीम
न किसी बात का भी असली वजन जाना है
रिश्तों के आइनों में, बनते बिगड़ते रूप
यारों से दुश्मनी हो दुश्मन से दोस्ती
................................................... अरुण
Comments
( Treasurer-S. T. )