‘पहले मुर्गी कि पहले अंडा’


उपर्युक्त कूट प्रश्न पर किया गया चिंतन
कुछ मनोरंजक विचार भी दे जाता है
जैसे-
मुर्गी सोचती होगी कि अंडा उसकी पैदाइश है
और अंडा सोचता होगा मुर्गी को तो
उसीने अपने भीतर से उगाया है
मूल बात - कि मुर्गी और और उसके अंडे को
अलग इकाई के रूप में देखने से ही
यह पहेली तैयार हुई है अपने आप में
चिंतन का एक मौलिक विचार है
-अरुण   

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द