कला-विज्ञान- तकनीक और कौशल्य
अस्तित्व कणों की
प्रीतिकर प्रस्तुति को
कला कहते हैं
कला की बारीकियों के तर्कपूर्ण अध्ययन को
विज्ञान कहते हैं और
विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग को
तकनीक कहते है
और इन तीनों के साथ
सही सही न्याय करने को
कौशल्य कहना ठीक होगा
-अरुण
Comments