इस देह की कश्ती में


इस देह की कश्ती में, उग आया इक नाविक
लगता है उसे के वह, कश्ती का खुद मालिक
उसके ही इशारे पर मानो चलती कश्ती 
जाने न हकीकत खुद वह देह की है मस्ती
-अरुण   

Comments

बहुत खूब ... लाजवाब शेर ...

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

तीन पोस्टस्

लफ्जों की कश्तियों से.........