पल पल बनकर जीना होगा



जिंदगी हर पल में जीती है,
और आदमी ?
हर पल के बाहर
हर पल में जीने के लिए आदमी को
पल पल बनकर जीना होगा.
हो तो ये रहा है कि
आदमी की जिंदगी का हर पल
आदमी बन कर जी रहा है
-अरुण
 

Comments

सुबह सुबह मन प्रसन्न हुआ रचना पढ़कर !

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के