उपयोगी है पर आनंददायी नहीं
जीवन
सरिता के बहाव पर
तैरते
रहने में ही आनंद है
बहाव
से निकलकर
अनुभवों
कणों से ढली
संकल्पनाओं,
निष्कर्षों,
मूल्यों,
कृतियों आदि की रचना करना
जीवन
के लिए उपयोगी तो है पर
यह
जीवन-सम्पर्की आनंद नहीं
-अरुण
Comments