हाँ, तिरंगा फड़फडाता है.... पर क्यों ?
हवा
की गति और दिशा के अनुसार
तिरंगा
एक ही लय से
और
एक ही दिशा में फडफडाता है,
अगर
तीन रंगों में से एक भी रंग
अपनी
भिन्न दिशा और गति साधने की
कोशिश
में लग जाए तो .....
झंडा
फटकर .... फड़फडाना छोड़ देगा,
अपनी
गर्दन झुका लेगा ..यह बात
राष्ट्र
हित की खोखली बातें करने वालों को
समझ
लेनी होगी
-अरुण
Comments