यह जीवन केवल एक संचार है



जीवन सिर्फ है एक संचार
न कोई आकार न प्रकार
न कोई नाम न उच्चार
न किसी काल-पट्टी के खांचो से कट सके ....
न भूत, भविष्य और वर्तमान में बट सके
न बिंदु है सो न है रेखा
दिखे... जैसा जिसने देखा  
जब देखो तभी है ....
न कल था न अभी है ....और इसीलिए
इसे नया या पुराना कहना भी ठीक नहीं
न पुराना था कभी सो नया कहना भी सटीक नहीं
अज्ञानवश निरंतरता का आभास जगाने वाला
स्थाई या कि अस्थाई.... इन जैसे सवालों को उठानेवाला
...यह जीवन केवल एक संचार है
-अरुण      

  

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के