उजागरन और भटकाव



सूर्य की किरणें पृथ्वी की संपदा को छूकर
उसका उजागरन  करतीं हैं परन्तु
संपदा के गतिमान objects या वस्तुओं के साथ
भटक (distract) नहीं जाती,
जबकि मस्तिष्क-किरणें स्मृति संपदा को छूकर
उसे उजागर करने की जगह,
उसकी स्मृति से जुडी सह-स्मृति (Associate memory)
के साथ गतिमान होकर भटक जाती है.
इसी भटकाव (distraction) का नाम है मन.
और उजागरन का मतलब है awareness
-अरुण 

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के