उजागरन और भटकाव
सूर्य
की किरणें पृथ्वी की संपदा को छूकर
उसका
उजागरन करतीं हैं परन्तु
संपदा
के गतिमान objects या वस्तुओं के साथ
भटक
(distract) नहीं जाती,
जबकि
मस्तिष्क-किरणें स्मृति संपदा को छूकर
उसे
उजागर करने की जगह,
उसकी
स्मृति से जुडी सह-स्मृति (Associate memory)
के
साथ गतिमान होकर भटक जाती है.
इसी
भटकाव (distraction) का नाम है मन.
और
उजागरन का मतलब है awareness
-अरुण
Comments