कुछ शेर

सोचने को भी न बच पाए समय
ऐसे संकट में निकल आती है राह

किसी भी चीज जगह का नही है नाम सच
दिखना के असल क्या है, सच हुआ

ख्यालात उभरते हैं, बनते हुए इक शीशा
शीशे में उभरता 'मै', ख्यालात चलाता है
.............................................................. अरुण

Comments

कुछ उलझन है ..!!
NARAYAN MHASKAR said…
Directness of Kabir
Depth of J krishnamurthy
Clarity of OSHO
ALL IN ONE!!!!!

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द