वही जीवंत है
सामने खड़े वर्तमान को देखना
हो ही नही पाता
क्योंकि वर्तमान में दिखता हुआ
बीता और भविष्य ही
सारा ध्यान आकर्षित कर लेता है
जो भूत और भविष्य में विचरते हुए भी
वर्तमान के स्पर्श को हर क्षण महसूस करता रहता है
वही जीवंत है
.................................... अरुण
Comments