खोज भगवान की

भगवान

खोजने से मिलने वाला नही

खोजने वाले को खोजनेपर

भगवान

मिल जाए शायद

................................. अरुण


Comments

sundar abhivyakti

आप को नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं !
आने बाला बर्ष आप के जीवन में नयी उमंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप परिवार सहित स्वस्थ्य रहें एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे !

नवबर्ष की शुभ-कामनाओं सहित

संजय कुमार चौरसिया
समझना पडेगा....
नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है.
मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा
नये साल के उपलक्ष्य मे बेहतरीन रचना
आपको नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाये

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के