भ्रष्टाचार का कपटी विरोध
चुंकि हर छोटे बड़े भ्रष्टाचार के पीछे
कोई न कोई सही–गलत
मजबूरी छुपी है,
भ्रष्टाचार करनेवाले लोग अपने भ्रष्टाचार को
मन ही मन सही ठहराते पाए जाते हैं
विडम्बना तो यह है कि
ऐसे ही लोग
अन्ना और बाबा के पीछे
भ्रष्टाचार विरोधी झंडा थामे
नारा लगाते दिखते हैं.
हाँ ऐसे लोगों के बलपर
आरोपी सरकार को उखाड फेंका जा सकता है
पर भ्रष्टाचार को नही मिटाया जा सकता
-अरुण
Comments