आप का समर्पण- सच्चा या ढकोसला ?
चलिए मान लिया कि
भ्रष्टाचार के विरोध में
जनतांत्रिक आन्दोलन
चलाने के प्रति आप समर्पित हैं.
पर ऐसा करते वक्त
भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति और
प्रेरणा कम करने में आप रूचि रखते हैं या
भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाकर उन्हें जेल भिजवाने में.
आप की रूचि यह तय करेगी कि आप
खुद को पुक्ता बनाने के प्रति समर्पित हैं या
भ्रष्टाचार को मिटाने के प्रति
-अरुण
Comments