एक चिंतन

फलने-फूलने, झरने-बहने,
उगने-उभरने वाले का स्वभाव
पाने, पकड़ने के लिए प्रयास करने वाले जैसा
हो ही नही सकता
अनायास का मिलन प्रयास से कैसे हो ?
परमात्मा अनायास है और
सांसारिकता प्रयास
................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के